Dr Sahdev Krishna Chaturvedi : An Introduction
डॉक्टर सहदेव कृष्णा चतुर्वेदी
जन्मतिथि 6 जुलाई 1959
शैक्षिक योग्यता साहित्याचार्य - संपूर्ण आनंद संस्कृत विश्वविद्यालय
एम ए ( संस्कृत) आगरा विश्वविद्यालय
पी एचडी - आगरा विश्वविद्यालय
कार्यरत - प्रधानाचार्य श्री द्वारकेश उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय श्री द्वारकाधीश मंदिर वर्ष 2001 से
प्रकाशित पुस्तकें -
1. सर्व देव प्रतिष्ठा पद्धति
2. विवाह पद्धति
3. संध्या पद्धति
4. यमुना पूजन पद्धति
डॉक्टर सहदेव कृष्णा चतुर्वेदी का जन्म जिस परिवार में हुआ है वह सरस्वती का परम उपासक विद्वान परिवार रहा है । पितामह पंडित श्रीवर जी शास्त्री देश के ख्याति प्राप्त विद्वान थे जिनका काशी की विद्वत परिषद ने नागरिक अभिनंदन किया था। उनके भाई पंडित हरिहर जी परिवर्तित समय के आधुनिक विषयों के विद्वान थे जिन्हें मथुरा नगर का प्रथम हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मथुरा वासियों ने खुशी में बैंड के साथ स्वागत जलूस निकाला था।
पिताजी डॉक्टर वासुदेव कृष्ण जी को मथुरा ही नहीं पूरे भारतवर्ष का विद्वत जगत उनके अप्रतिम वैदूष्य के लिए सम्मानित करता रहा है। जहां उनके पितामह हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रथम नागरिक थे वहीं आप सर्वोच्च उपाधि डी लिट प्राप्त करने वाले मथुरा जनपद के प्रथम विद्वान थे। ऐसे सरस्वती उपासक परिवार में जन्मे डॉक्टर सहदेव कृष्ण अपने परिवार की परिपाटी को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं। धर्म एवं आध्यात्मिक के क्षेत्र से होने के कारण अपने इसी संदर्भ में 50 से अधिक शोध पूर्ण लेख लिखे हैं जो विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। आकाशवाणी से आपके प्रवचन एवं वार्ताएं निरंतर प्रसारित होती रहती हैं। अपने माता-पिता के संकल्प की को साकार करते हुए वृंदावन में विश्व के एकमात्र भक्ति मंदिर की स्थापना करके स्थापना आपके निरंतर प्रयास का परिणाम है