Dear friends,
The last 24 h have been extremely hectic ,with every Indian citizen putting in its best to achieve the National goal. What is most heartening is to see the involvement of every man and woman in this campaign to eradicate Corona. Our scientists, our IIT students, our Doctors, our research scholars,,our manufacturers and above all every common Indian is working to help the Nation in these difficult times. It truly has become a 'Peoples War' , in which each Indian has volunteered to be it's dedicated soldier. Such passion to contribute the best for the country's cause is rarely seen.
Modi ji, our beloved PM, has been able to infuse the sense of pride in every countryman to be part of the 'Team India'. जिस एकजुटता और प्रतिबद्धता को हमने हर भारतवासी के दिल में महसूस किया है, वह अद्वितीय है। यह मेरी कल्पना का भारत आज सजग हो गया है। मुझे अब पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध में जरुर विजयी होंगे।
अब समय आ गया है जब हम सब को मिलकर सोचना पड़ेगा कि मैं देश के लिए क्या कर सकता हूं। अब, देश हमें क्या दे रहा है, इसके बारे में सोचना बिल्कुल छोड देना होगा।
' इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना'। देशवासियों का देश के प्रति यह जज्बा और जुनून देखकर अत्यंत ही प्रसन्नता होती है।
There have been some malpractices reported in distribution of rations to economically backward citizens. This is abhorring and inexusable. People involved in this heinous act will never be pardoned. हम को अपने कर्मों का फल इसी जीवन में मिल जायेगा। गरीब ईश्वर का स्वरूप माना गया है, अगर उसके अधिकार से आप उसको वंचित करेंगे तो आपको भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। कृपया संतोष रखें। We have enough to meet everyone's needs, but not enough to meet your greed. Learn to share, बांटकर खाने में जिस आनंद की अनुभूति आपको होगी उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
We have unfortunately lost more than 2 Lakhs people in the world. This is most tragic. As they say 'necessity is the mother of invention', we need to now learn , make some fundamental changes in our lifestyle and eating habits. Also,we need to increase our immunity by various means to include Yoga, meditation and also use of basic immunity enhancing elements like, turmeric, ginger, cinnamon, linseed,honey, black paper, जावित्री etc. Also, try and be in natural environment in the sun rather than under ACs throughout.
Lately, a very strange phenomenon is surfacing where, major political party continues to say that they will co-operate with the Govt, but on ground criticise every move of the govt, eg, development projects, DA freezing, migrants issues, etc. Let it be very clear to these parties that the commonan doesn't like it and is very watchfully noticing your conduct in this hour of crisis. Mr Derek O'Brien's comments describing the purpose of IMCT as 'India's Most Callous Team' or 'I Must Cause Trouble' is most deplorable and doesn't bring any glory to anyone. मेरा सब भारतवासियों से नम्र निवेदन है कि इस संकट के समय में आप सब एकजुट होकर केवल एकमात्र उद्देश्य से देश को कोरोना से लडने में अपना सहयोग करें । इस संदर्भ में सभी प्रदेश सरकारों का व्यवहार अत्यंत सराहनीय रहा है, और इसीलिए भारत इस विषाणु से लडने में इतना कामयाब रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि जल्द ही बंगाल की सरकार भी मोकै की गंभीरता को समझेगी और सबके साथ मिलकर इस मानवता के विरुद्ध युद्ध में पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से जुट जायेगी। भारत निश्चय ही विजयी होगा।
' देह शिवा वर मोहे इहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं। न डरों अरि सौं जब आय लडौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं। गुरु गोविंद सिंह जी के इन वाक्यों को हमेशा याद रखें और देश सेवा में जुट जाएं।
भारत वीरों की धरती है, यहां कण कण में त्याग तपस्या और बलिदान की कहानी लिखी हुई है। यहां शैतान सिंह, सोमनाथ शर्मा,धानसिंह थापा, अब्दुल हमीद,पीरु सिंह, अल्बर्ट एक्का जैसे अनगिनत वीरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया है। हम भारत के लिए अपना जीवन अर्पण कर देंगे। यह भारत हमको जान से भी प्यारा है। हम इसकी रक्षा करने में अपनी जान की बाजी लगा देंगे। मेरा भारत हमेशा जगमगाता रहे। मैं रहूं या न रहूं मेरा देश रहना चाहिए। यह भारत हमको जान से भी प्यारा, हम सब मिलकर अपनी जी जान लगा देंगे और भारत को अवश्य सफल बनायेंगे।
'ए मेरे वतन के लोगों ज़रा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी' । इन वीरों की शहादत को हम कभी भी भुला न पायेंगे। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।
In the end once again my heartfelt thanks and sincere compliments to all the Covid warriors who are leading from the front and have put their lives in in the line of fire. हम आपके देशप्रेम,लगन और समर्पण भाव के आगे नतमस्तक हैं। आपके संकल्प, साहस, दृढ़ निश्चय और निस्वार्थ सेवा के जज्बे को हम सलाम करते हैं। जय हिन्द जय भारत जय हिन्द की सेना।हम होंगे कामयाब
Feed from WhatsApp