
रविवार दिनांक 16 मार्च 2025 को विगत 8 वर्षों की भांति श्री माथुर चतुर्वेदी शाखा सभा नोएडा /ग्रेटर नोएडा द्वारा एक और शानदार होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे सभी आयु वर्ग के बँधवों के आनंद के लिए कुछ न कुछ था ।
नोएडा शाखा के कार्यक्रमों की प्रसिद्धि अब दूर दूर से बांधवों को आकर्षित कर के यहाँ ले आती है । न केवल NCR अपितु अन्य नगरों से भी बांधव इसमे सम्मिलित हो कर इसका आनंद लेते हैं।
हमारे ऋषभ जी, टिकेन्द्र नाथ जी, अभिजित जी , कपिल जी और कुछ अन्य तो देहरादून, ग्वालियर,आगरा और जयपुर से भी आये थे।
कार्यक्रम का संचालन मानवी जी ने बहुत कुशलता से आरंभ किया । लेफ्ट जन विष्णु कान्त जी ने सभी आए हुए बांधवों का स्वागत किया गणेश वंदना से आरंभ होकर महिलाओं द्वारा होली गायन की प्रभावी प्रस्तुति की गई । जिसमें प्रतिभा जी, मिनी जी, रेनू जी, रचना जी, सरिता जी , अनीता जी, आभाजी , नीलू जी ,उषा जी, रेखाजी, गुड्डी जी सम्मिलित थी ।
फिर होली गायन की कमान विनोद जी , तरुण जी, टीकेंद्र नाथ जी, धर्मेश जी, नलिन जी, अशोक जी ने संभाली और एक के बाद एक पारंपरिक होलियों का गायन किया ।
बेटी ईशा ने अपने भाई आकर्ष चतुर्वेदी के साथ मिलकर बहुत ही सुन्दर गायन प्रस्तुत किया। बेटी मानवी ने कार्यक्रम का बहुत सुंदर संचालन किया।
कार्यक्रम के बीच में सभापति विष्णु कान्त जी ने उपस्थित समुदाय को बताया कि इस शाखा सभा की स्थापना से लेकर अभी तक उन्होंने इसके उत्तरोत्तर विकास से गौरवान्वित अनुभव किया है और अब समय है कि इस दायित्व को नई समिति के हाथों में दिया जाए । इसके लिए उन्होंने ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत जी , अनूपशहर सुपुत्र ब्रिगेडियर नरेंद्र नाथ रावत के नाम का प्रस्ताव किया जिसे वहाँ उपस्थित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्वागत किया ।
होली गायन के उपरांत वरिष्ठ जनों के सम्मान के क्रम में 80 वर्ष की आयु से अधिक बांधवों को शाल तथा तुलसी का बिरवा दे कर सम्मानित किया । इसमे मालती जी, शरद जी, विपिन जी , जे पी चतुर्वेदी जी प्रतिभा मिश्र जी , सुमन जी , धीरेन्द्र नाथ जी , भूपेन्द्र नाथ जी जी सम्मिलित थे । इन्हे सम्मान चिन्ह श्रीमती पुष्पा जी , श्रीमती मृदुला जी तथा विष्णु कान्त जी द्वारा दिए गए ।
दो नन्ही बिटियों अनिषा और प्राकृति ने होली के विषय पर बनाए सुंदर रेखाचित्र प्रस्तुत किए । इन्हे ईशा और आकर्ष के साथ शाखा सभा की ओर से पुरस्कृत किया गया ।
सुबह से स्वादिष्ट स्वल्पाहार और ठंडाई से जो शुरुआत हुई तो आगंतुकों ने उसका उसका जम कर आनंद लिया और दिन में जब भोजन आरंभ हुआ तो सभी को अत्यंत रुचिकर लगा । और फिर मथुरा के स्वादिष्ट पेड़ों का तो क्या ही कहना था । सबने भोजन और मिष्ठान्न का जम कर आनन्द लिया
कार्यक्रम का समापन विष्णु कान्त जी ने सभी के धन्यवाद के साथ किया । बिटिया मानवी के सुंदर कार्यक्रम संचालन के लिए उसका सम्मान किया । विशेषतः अपनी टीम के गौतम भाईसाहब, ज्ञानेंद्र जी, पुष्पा जी, भूपेंद्र नाथ जी, अरविंद जी, पुलकित, सुबोध जी, गोपाल जी जज साहब, नलिन जी, मुनीन्द्र जी कौशल, ऋषि भाईसाहब,रचना जी के सहयोग की भूरिश: प्रसंशा करते हुए इसे केवल सराहनीय ही नहीं है अनुकरणीय बताया ।
ज्ञानेन्द्र जी उपस्थित जनों से श्री विष्णु कान्त जी के सफल कार्यकाल के सम्पन्न होने पर उन्मुक्त करतल ध्वनि से अपनी सहमति प्रदान करने की अपील जी जिसे सबने स्वीकार कर उनका अभिवादन किया
अगले वर्ष इस मनभावन कार्यक्रम में पुनः मिलने की आशा लिए सभी आगंतुकों ने विदा ली ।
Feed from WhatsApp