श्री माथुर चतुर्वेदी शाखा सभा दिल्ली का होली मिलन 2025

दिल्ली शाखा सभा का होली मिलन 

विगत 2 मार्च 2025 को हर वर्ष की भांति खान मार्केट के सभागार में दिल्ली के चतुर्वेदी बांधवों   का होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । श्री महेश चंद चतुर्वेदी जी, सभापति  सुबह से सभी आगंतुकों का स्वागत करने को तय्यार थे । एक एक कर के कार्यकारिणी के सभी सदस्य लोकेन्द्र नाथ जी , सचिव । कौशल चतुर्वेदी , उपाध्यक्ष ,  मुनीन्द्र नाथ जी चतुर्वेदी , ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी (फरौली), मनीष जी, धनेश जी   समय पर आ गए थे । 

धीरे धीरे अन्य बांधव भी पहुँचने लगे । महेश जी , लोकेन्द्र जी , मनीष जी , धनेश जी , प्रीति जी , रचना जी ने श्री राधा वल्लभ कृष्ण और वृषभान दुलारी सरकार की आराधना की तथा कार्यक्रम की सफलता की प्रार्थना की । 


कुछ  समय बाद लोकेन्द्र जी , अशोक जी (होली पुरा ) , विपिन पांडे जी , ज्ञानेन्द्र जी , मुकेश जी , मनीष जी , संजय जी , सुधीर जी , मुनीन्द्र जी नोएडा ,   नीरज जी मैनपुरी , सुशील जी फरीदाबाद , सत्येन्द्र जी वैशाली , नूतन जी गाज़ियाबाद  डॉ प्रदीप जी नोएडा, कौशल जी होली पुरा , धर्मेश जी वैशाली  ने होली गायन आरंभ किया । 

महिलाओं में अनीता जी के नेतृत्व में पल्लवी जी , रचना जी , अनुपमा  जी, प्रीति जी , जूही जी , प्रियल जी  , हेमलता जी , नीतिका जी , रुचि जी , मृदुला जी , इंदु जी, दया जी  ने खूब समा बांधा । 

इसके उपरांत कार्यक्रम में प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ बांधवों  का सम्मान किया गया । जिसमे श्री गोपाल किशन जी चतुर्वेदी (नोएडा ), लेफ्ट जन विष्णु कान्त  जी चतुर्वेदी (नोएडा ), सुशील जी फरीदाबाद , नीतिका जी गुरु ग्राम , अशोक जी लोनी , ऋषि जी तरसोखर / नोएडा एवं  डॉ प्रदीप जी सम्मिलित थे । सम्मानितों में श्रीमती गीता चतुर्वेदी जी तरसोखर / मैनपुरी /गुरुग्राम , श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी जी पुरा कान्हेरा तथा श्रीमती परवीना चतुर्वेदी जी उज्जैन / गुरग्राम को भी सम्मानित किया गया । इनके सम्मान चिन्ह उनके निवास पर जाकर व्यक्तिगत रूप से देने का दायित्व भाई अभय राज जी द्वारा स्वीकार किया । 

बिटिया अनिषा नोएडा  को होली पर चित्र बनाने के लिए श्री महेश जी ने पुरस्कृत  किया , तथा , ममता जी नोएडा और  स्मृति चतुर्वेदी दिलशाद गार्डन को गुझिया काम्पिटिशन का संयुक्त विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया । गुझियों के निर्णायक मण्डल में विष्णु कान्त जी , मृदुला जी , दीपेन्द्र रावत जी और सुधा जी सम्मिलित थे । 

इनके अतिरिक्त कमल जी, सुरेन्द्र जी सुधीर जी नोएडा , डी के चतुर्वेदी गाज़ियाबाद , सुबोध जी नोएडा गिरीश जी सागर पुर , अनिल जी रोहिणी , नेमी नाथ जी दिल्ली , नीरज जी नोएडा , महेंद्र नाथ जी नोएडा , रोहित मिश्र जी गाज़ियाबाद , सुधीर कुमार जी विकास पुरी,  अखिल / प्रतिष्ठा जी वेसटेण्ड , तरुण जी पालम , घनश्याम दास जी पालम , नीता जी पालम , वी एन चतुर्वेदी जी ग्रेटेर नोएडा , अरविंद जी नोएडा , अनुज जी इंदिरपुरम , पुलकित जी नोएडा , अखिलेश जी ग्रेटर  नोएडा , अमित जी नोएडा , ज्ञानेश जी , योगेश और सुधा जी आई पी इक्स्टेन्शन , नरेश मिश्र जी , सलिल जी आई पी इक्स्टेन्शन सुभाष जी रोहिणी प्रशांत जी लोधी कालोनी , अभय राज जी गुरु ग्राम , अनुराग जी गुरुग्राम बी के चौबे जी इंदिरपुरम ऋषि जी नोएडा प्रतीक जी, नवनीत जी शिशिर जी जयेन्द्र जी , मेज जन दीपेन्द्र रावत जी तथा अन्य गण्यमान्य बांधवों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । 

फिर सभी बांधवों  ने सुस्वादु भोजन का आनंद लिया । गौरव जी तरसोखर की  भोजन व्यवस्था तथा नवनीत जी इटावा की गुझियों सभी को खूब भाईं । 

कार्यक्रम का समापन लोकेन्द्र जी ने सभी आए हुए बांधवों के धन्यवाद से किया और अगले वर्ष पुनः नवीन उत्साह से मिलने का विश्वास जताया ।