किस्से चौबों के , जिक्र इटावा का - 1

गोरा लटका डाल पर 

अंग्रेजो का राज था और प्रहलाद जी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट था, पुलिस वाला अंग्रेज घर पर पूछने आया तो पता लगा के प्रहलाद जी तो  टिक्सी मंदिर पर  घूमने गये है, पुलिस वाला सीधे टिक्सी मंदिर पहुंचा और देखा की एक नौजवान एक हाथ से एक पेड़ की डाल पकडे हुए  दूसरे हाथ से दातुन कर रहा है। उससे पूछने पर कि प्रहलाद जी कहां हैं, उसने कहा कि तुम जरा यह शाखा पकड़ो मे प्रहलाद को बुलाता हूं, अंग्रेज द्वारा वह डाली या  शाखा पकडने पर प्रल्हादजी ने व शाखा छोड़ दी और शाखा के मुक्त होने पर अंग्रेज उस शाखा पर लटका हुआ हवा मे झूल गया । तब उस युवक ने कहा कि  मै ही प्रहलाद दास हूं, पर वह पुलिस वाला शाखा पर लटका हुआ था और प्रहलाद   जी वहां से फरार हो गये।

Mahendra Chaturvedi