डॉ रेखा चतुर्वेदी की पुस्तक फ़िजी में भारतीयों का इतिहास का विमोचन

प्रख्यात लेखिका और शिक्षाविद डॉक्टर रेखा चतुर्वेदी ने अपनी पीएचडी शोध पर आधारित पुस्तक फिजी में भारतीयों का इतिहास तथा उनका जीवन (1879  से  1947)  का विमोचन प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर किया।  18 वे प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 जनवरी को किया गया।  डॉक्टर रेखा चतुर्वेदी राज्यसभा सदस्य रहे पंडित बनारसी दास चतुर्वेदी की पौत्री है।  पंडित बनारसी दास चतुर्वेदी ने प्रवासी भारतीयों पर उल्लेखनीय कार्य किया है।  डॉक्टर रेखा चतुर्वेदी ने कहा कि "फिजी में भारतीयों का इतिहास तथा उनका जीवन" पुस्तक  भारतीय गिरमिटिया मजदूरों के जीवन और उनके संघर्षों पर गहन अंतर्दृष्टि प्रदान करती है।  यह पुस्तक भारतीय प्रवासी समाज के बलिदानों को पहचान और उनकी कहानियों को आगे वाली पीढियां के लिए सजाने का आव्हान  भी करती है

Rajesh Chaturvedi