स्व. डॉ कर्नल विपिन चतुर्वेदी की चिकित्सा विज्ञान पर हिन्दी में लिखी  पाठ्य पुस्तक का प्रकाशन

स्व. डॉ कर्नल विपिन चतुर्वेदी की चिकित्सा विज्ञान पर हिन्दी में लिखी पाठ्य पुस्तक का प्रकाशन 

 

स्व. डॉ कर्नल विपिन चतुर्वेदी की चिकित्सा विज्ञान पर हिन्दी में लिखी  पाठ्य पुस्तकें छप गई हैं। आपने वर्षों के अथक परिश्रम से इन्हें लिखा था ताकि जो बच्चे इस माध्यम से चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें सुविधा हो सके। उनके सामने तो ये प्रकाशित नहीं हो सकीं पर अब उनके बच्चों ने इन्हें छपवाया है। अनेकों साधुवाद। 

चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में हिदी भाषा के माध्यम से पढ़ने वाले बालक बालिकाओं के लिए पाठ्य पुस्तकों का नितांत अभाव रहता है । विपिन जी की हमेशा अभिलाषा थी कि इन बच्चों की सहायता हेतु प्रयत्न आवश्यक हैं। इसी कड़ी में आपने चार पुस्तकों का लेखन किया । इस श्रंखला में अंतिम पुस्तक मानव भ्रूण का विकास निश्चय ही आती उपयोगी सिद्ध होगी ।