सियाहत मेरी स्याही से : अतुल चतुर्वेदी की पुस्तक का विमोचन

श्री अतुल चतुर्वेदी , फीरोजाबाद ने अपनी पहली पुस्तक "सियाहत मेरी स्याही से " का विमोचन दिनांक 17 दिसंबर को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में किया । इसमें साहित्य तथा सामाजिक कार्यों से जुड़े बड़े नामों ने सहभागिता की । इनमे से प्रमुख सांसद श्री शशि थरूर , साहित्यकार पुष्पेष पन्त , इतिहासकार हेरम्भ चतुर्वेदी , डॉक्टर अपूर्व चतुर्वेदी सम्मिलित थे । 

पुस्तक अतुल जी के व्यक्तिगत संस्मरणों पर आधारित है । कैसे एक युवा उद्यमी फीरोजाबाद जैसे छोटे कस्बे से बाहर निकल विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाना चाहता । इस प्रयास में आने वाली अनेक कठिनाइयों से निकल कर कैसे समाधान ढूँढता है । यह उस समय की गाथा है जब इंटरनेट मोबाईल और ईमेल इत्यादि की सुविधा नहीं थी और अपने स्वयं के पुरुषार्थ से एक एक सीढ़ी चढ़ कर एक एक दरवाजा खोलना होता था । 

निश्चय ही यह पुस्तक किसी भी युवा को हिम्मत न हार के अपने मार्ग पर बिना विचलित हुए बढ़ने के लिए प्रेरणा का स्त्रोत सिद्ध होगी ।