Faridabad Executive Committee Elected for New tenure

फ़रीदाबाद शाखा सभा की कार्यकारिणी का हुआ गठन

संजय चतुर्वेदी

31 मार्च 2024 को संपन्न हुई आम बैठक में श्री सुशील चतुर्वेदी, फरौली/फ़रीदाबाद निवासी को निर्विरोध सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया l परंपरा के अनुसार उन्हें अपनी कार्यकारिणी स्वयं चुनने के लिए समय दिया गया l रविवार 7 अप्रैल को श्री सुशील चतुर्वेदी ने 2024 -25 से 2026-27 तक के लिए अपनी कार्यकारिणी घोषित की l शाखा सभा फरीदाबाद का गठन वर्ष 2021 में होली मिलन के अवसर पर किया गया था और यह इस सभा का पहला चुनाव था l विशेष बात यह रही कि नई कार्यकारिणी में महिलाओं को भी स्थान दिया गया ताकि आधी आबादी का प्रतिनिधित्व कार्यकारिणी के माध्यम से  किया जा सके और किसी भी साधारण या विशेष विषय पर महिलाओं का पक्ष भी जाना जा सके l श्री सुशील चतुर्वेदी, अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि जब श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा जो एक शतक से भी अधिक पुरानी है, की अध्यक्षता ऊषा चतुर्वेदी जी जैसी सक्षम महिला के हाथों में है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पहल है, तो क्यों नहीं शाखा स्तर पर भी महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए l घोषित की गई कार्यकारिणी में श्री अशोक चतुर्वेदी (होलीपुरा/फरीदाबाद) उप सभापति के पद पर बने रहेंगे और श्री संजय चतुर्वेदी (होलीपुरा/फ़रीदाबाद) भी पहले की तरह सचिव पद का कार्यभार संभालेंगे l अभी तक संजय चतुर्वेदी ही कोषाध्यक्ष का पद भी संभाल रहे थे l अब यह पद भार श्री रुचिर चतुर्वेदी (मथुरा/झाँसी/फ़रीदाबाद) के युवा कन्धों पर डाला गया है l

कार्यकारिणी  के अन्य सदस्य इस प्रकार हैं :

  1. श्री प्रदीप चतुर्वेदीफरौली/ फ़रीदाबाद
  2. श्री हेमंत कुमार पांडे (हेमी)होलीपुरा/ फ़रीदाबाद
  3. श्री शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी फरौली/ फ़रीदाबाद
  4. श्री शिव कुमार चतुर्वेदीफरौली/ फ़रीदाबाद
  5. श्री सुनील कुमार मिश्राआगरा/ फ़रीदाबाद
  6. श्री प्रवीन कुमार चतुर्वेदीहोलीपुरा/मैनपुरी/मथुरा/फ़रीदाबाद
  7. श्रीमती मंजुल नीरज चतुर्वेदीडिबाई/फ़रीदाबाद
  8. श्रीमती शालिनी गौरव चतुर्वेदीचंद्रपुर/ फ़रीदाबाद

SANJAY CHATURVEDI