प्रिय बंधुगण भगिनी
कल विवेक विहार कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 82 में होली मिलन समारोह में आप सबने सम्मिलित होकर एक उत्कृष्ट मानक स्थापित कर दिये। पूरा नोएडा परिवार और विवेक विहार परिवार आपका हृदय की गहराइयों से अनुग्रहित है। एक हृदय को छू छाने वाला वातावरण था जहां सबके चेहरे पर मुस्कान थी और 'पालागन भैया' और बडों का 'चरणस्पर्श' हमारी पहचान, खूब प्रदर्शित हुई। हमारे बुजुर्गों ने और बच्चों ( बेटे, बेटियां दोनों ) ने खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एक उत्कृष्ट वातावरण का हम सब ने अनुभव किया। सभी युवाओं ने इस कार्यक्रम को अद्वितीय बनाने में भरपूर सहयोग किया और भाग लिया, मैनपुरी से हमारे बच्चों ( धर्मेश जी के सहयोग से) ने बहुत सुंदर होली गायन का प्रदर्शन किया। हमारी ईशा बेटी और लावण्या बेटी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दीं। कनक जी ( दोनों ), सरिता जी, ज्योत्स्ना जी, ममता जी,इंदु जी,गुडडी जी, रचना जी,नलिन, धर्मेश जी, मृदुल जी,तरुण जी और अनेक बंधु गणों ने एक अनुकरणीय होली गायन का उदाहरण प्रस्तुत किया। बेटी मानवी ने बहुत सुंदर ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया। हमारे बुजुर्गों ने काफी संख्या में आकर हम सबको आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम की शोभा बढाई। हमारे मार्गदर्शक भूपेंद्र नाथ जी, हमारी उपाध्यक्ष पुष्पा जी और मृदुला जी ने सभी को सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया। सभी बंधु भगिनी, वरिष्ठ और बच्चों का हम आभार प्रकट करते हैं।आप सबके आशीर्वाद और सहयोग से हम सबका खूब उत्साहवर्धन हुआ और मनोबल बढा। सभी को बहुत बहुत धन्यवाद, और आभार। हम पूरी आशा करते हैं कि भविष्य में मानक सदैव टूटते ही रहेंगे, और आप सब नोएडा होली मिलन में आते ही रहेंगे।
बहुत बहुत धन्यवाद,
सादर पालागन
विष्णु कान्त और सम्पूर्ण नोएडा परिवार
Feed from WhatsApp