NAND KE ANAND BHAYO - JANAMASHTAMI UTSAV

जनमाष्टमी महोत्सव – ‘नन्द के आनंद भयो ’

रिपोर्ट : अनुपमा चतुर्वेदी ( कुवैत )

          जनमाष्टमी के शुभ उत्सव पर ३० अगस्त २०२१ सायं ८ बजे माथुर चतुर्वेदी महासभा द्वारा भजन कीर्तन और नृत्य का (वरचुअल) कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता माथुर चतुर्वेदी महासभा के सभापति आदरणीय प्रदीप चतुर्वेदी जी और महासचिव आदरणीय श्री मुनीन्द्र नाथ चतुर्वेदी कर रहे थे। श्री ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी के संयोजन में व श्रीमती अनुपमा चतुर्वेदी (कुवैत) और सुश्री सृष्टि चतुर्वेदी के संचालन में यह ज़ूम मीटिंग पर आयोजित कार्यक्रम अत्यधिक सफल रहा । कार्यक्रम लगभग चार घंटे लगातार बिना किसी अंतराल, विश्राम के चला जिसका सीधा प्रसारण आई टी सेल द्वारा यूट्यूब पर किया गया था। देश विदेश में यू ट्यूब पर इस भजन संध्या का आनंद लिया गया जिसमें लगभग ५५० दर्शक जुड़े और १८०० व्यूज़ भी मिले।

          शुभारंभ सभापति महोदय श्री प्रदीप चतुर्वेदी जी के प्रोत्साहन भरे शब्दों से हुआ और उसके बाद महासचिव श्री मुनीन्द्र नाथ जी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए दो शब्द कहे। अनुपमा चतुर्वेदी और सृष्टि चतुर्वेदी के कुशल संचलन से कार्यक्रम सुनियोजित योजनाबद्ध तरीके से चार घंटे चला। कुल मिला कर लगभग ६० कलाकारों ने उत्सव गायन में भाग लिया। गायकों और नृत्यांगनाओं में चौरासी और बयासी वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं से लेकर ५ साल की बालिका भी थी । माथुर चतुर्वेदी महासभा की उपाध्यक्ष श्रीमती उषा चतुर्वेदी जी भी गायकों में सम्मिलित हुईं । छोटी-छोटी बालिकाओं और चौबे युवतियों ने माधव के भजनों पर सुन्दर नृत्य किए ।

          भगवान कृष्ण की अनेक लीलाओं को दर्शाते हुए अनेक प्रकार के भजन गाए गए । सुर बद्ध, ताल बद्ध और अनेक वाद्य यंत्रों जैसे ढोलक, बाँसुरी इत्यादि से भजन संगीत सुसज्जित किया गया । इसमें चौबे समाज के प्रचलित भजन भी गाए गए और भगवान कृष्ण को रिझाने के लिए शुद्ध शास्त्रीय संगीत भी गाया - बजाया गया। Atlanta, Texas ( USA) और Kuwait से भी कलाकार सम्मिलित हुए । यू ट्यूब के सीधे प्रसारण में हजारों की संख्या में प्रोत्साहन, प्रशंसा और आशीर्वाद से भरे कमेंट्स देखे जा सकते हैं।

          महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के संरक्षण में कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे को जनमाष्टमी की बधाई दी और ‘बाँके बिहारी लाल की जय’ की जयकार कर के समापन किया ।

यू ट्यूब लिंक : https://youtu.be/stcB8aJT4-c

 

ANUPAMA CHATURVEDI

ANUPAMA CHATURVEDI