मेधावी छात्र कोचिंग सहायता योजना 2021-22
Chaturvedi Business Network के द्वारा मेधावी छात्रों से छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। यह छात्रवृतियाँ इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ही सीमित है।
- 1- इस वर्ष इस योजना के प्रथम प्रायोजक श्री मधुकर नाथ चतुर्वेदी (चंद्रपुर / दुबई), प्रमुख भारतीय विश्वविद्यालयों / संस्थानों में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए, माथुर चतुर्वेदी समुदाय के मेधावी और आर्थिक सहायता के पात्र छात्रों को प्रायोजित करने के इच्छुक हैं।
- 2- छात्रवृत्ति किसी भी बोर्ड में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए है जो भारत में प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए तैयारी करने के इच्छुक है ।
- 3- इस छात्रवृत्ति योजना में छात्रों को ट्यूशन शुल्क, लॉजिंग और बोर्डिंग शुल्क के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है.
- 4- वित्तीय सहायता के लिए करीब 5 छात्रों का चुनाव किया जायेगा जिनकी दो वर्ष की कोचिंग इत्यादि का व्यय इस योजना में कोचिंग सस्था को दिया जायेगा।
- 5- इच्छुक उम्मीदवार विवरण के लिए palagan.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं और 31 मार्च, 2021 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि किसी अन्य प्रारूप या हार्ड कॉपी में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। चयनित छात्रों से अपेक्षा होगी की वे अपना कोचिंग पाठ्यक्रम समुचित रूप से पूरा करेंगे और प्रथम श्रेणी के इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होकर समाज का गौरव बढ़ाएंगे।
नियम
- यह योजना माथुर चतुर्वेदी समाज के वर्ष 2021 में कक्षा 10 के उत्तीर्ण उन बालक बालिकाओं के लिए है जो फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स लेकर इंजीनियरिंग की पढाई के इच्छुक हैं
- चयन 10वी कक्षा के अंकों के आधार पर जायेगा
- छात्रों के चयन में आर्थिक आवश्यकता को वरीयता दी जाएगी सहायता प्राप्त छात्रों को अपनी प्रगति के विषय में किये गए असाइनमेंट्स इत्यादि के अंकों की जानकारी नियमित रूप से palagan.com वेबसाइट पर देनी होगी
- -किसी भी स्थिति में छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के चुनाव का निर्णय पूर्णतया इस योजना के प्रायोजक का होगा जो सर्वथा स्वतंत्र एवं किसी भी प्रकार से प्रार्थी या उनके अभिभावकों को उत्तरदायी नहीं होगाl
Feed from WhatsApp